धर्माचरण से धर्म प्रचार-
*प्रशासक समिति*✊🚩 (अश्विन शु प ९) *✊धर्माचरण से धर्म प्रचार-* *🚩०८-०४- जिम, पार्लर, फैशन तथा मॉडेलिंग के मायाजाल में फंसकर खो रहे हैं बालक अपना बचपन !* *👉२. शरीर सुंदर बनाने के लिए शल्यक्रिया !* *अ* . नगरों के पौगंडावस्था के अथवा उससे भी छोटी अवस्था के बच्चे सुंदर दिखने के लिए बाल, त्वचा, चेहरा, नाक, चरबी आदि पर लेजर से शल्यक्रिया तथा प्लास्टिक सर्जरी करवा रहे हैं । इन लडकों का मानना है कि इस शल्यक्रिया से हमारा बोलचाल अच्छा हो जाता है । *आ* . राजधानी के नगरों में रहनेवाली युवा लडकियों में, सुंदर दिखने के लिए शरीर का विशिष्ट अंग सुडौल बनानेवाली शल्यक्रिया करवाने का चलन तेजी से लोकप्रिय हो रहा है । १५ वें वर्ष से लडकियां इस प्रकार की शल्यक्रिया करवाकर दिखावटी सुंदर बन रही हैं अथवा उन्हें संतोष होता है कि मैं सुंदर हो गयी हूं ! लडकियों का मानना है कि इस शल्यक्रिया से कम कपडों में तथा तैरने के पोशाक में हम सुंदर दिखायी देती हैं । (युवा लडकियों का उपर्युक्त प्रकार की शल्यक्रिया करवाना, भोगवादी पाश्चात्य संस्कृति का प्रभाव ही है । अपने इन्हीं कर्मों से लडकियां अपन...